बस्ती। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर कर रहे चरण बद्ध आंदोलन के क्रम में आज
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ (उपशाखा-हर्रैया) बस्ती के पदाधिकारियों ने रुधौली विधायक संजय जयसवाल को अपनी मांगों के संबन्ध में ज्ञापन दिया । ज्ञापन देने के साथ ही उन्होंने विधायक को 10 दिसम्बर से लेखपाल संघ द्वारा शुरू होने वाले आंदोलन के बारे में भी अवगत कराया। " alt="" aria-hidden="true" />
विधायक संजय जायसवाल ने संघ के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्या को मैं मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाऊंगा । चूकी लेखपाल संघ के आंदोलन से जनता पर व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन प्रभावित होते हैं इसलिए विधायक उंहोनें तुरन्त लेटर टाइप कराकर दस्तख्त किया व मुख्यमंत्री तक पहुचाने का वादा भी किया । ज्ञापन देने वालों में लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष हर्रैया ललित कुमार यादव, जिला मंत्री अजय श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, अशोक कुमार ,रविकांत कुलदीप कुमार, बसंत सहित अन्य कई लेखपाल शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ (उपशाखा-हर्रैया) बस्ती के पदाधिकारियों ने रुधौली विधायक संजय जयसवाल को अपनी मांगों के संबन्ध में ज्ञापन